कोरोना से बचाव का साधन वैक्सीन है, अवश्य लें कोविड-19 वैक्सीन: जिलाधिकारी।

कोरोना से बचाव का साधन वैक्सीन है, अवश्य लें कोविड-19 वैक्सीन: जिलाधिकारी।

Bihar West Champaran

मोबाईल वैक्सीनेशन वैन (टीका एक्सप्रेस) के माध्यम से शहरी क्षेत्रों में कराये जा रहे टीकाकरण कार्य का जिलाधिकारी ने लिया जायजा।

लोगों को वैक्सीन लेने हेतु जागरूक एवं प्रेरित करने का निदेश।

बेतियान्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा आज नगर निगम, बेतिया के मिशन मिडिल स्कूल, चर्च रोड, अर्बन प्राईमरी हेल्थ सेन्टर, उतरवारी पोखरा, रा0 म0 विद्यालय, हरनाथ आदि जगहों पर मोबाईल टेस्टिंग वैन के माध्यम से संचालित टीकाकरण कार्यों का निरीक्षण किया गया। मिशन मिडिल स्कूल, चर्च रोड में टीका लेने आये लोगों से फीडबैक लिया गया तथा आसपास के 45 वर्ष से अधिक उम्र के ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लेने हेतु जागरूक एवं प्रेरित करने की बात जिलाधिकारी द्वारा कही गयी।

वार्ड पार्षद, 08 द्वारा बताया गया कि मोबाईल टेस्टिंग वैन के माध्यम से संचालित टीकाकरण कार्यक्रम के प्रति लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है और लोगों को मोटिवेट कर टीका दिलाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत ग्रामीणों का टीकाकरण सम्पन्न कराने में अपनी सहभागिता दें और जिला प्रशासन की सहायता करें।

एसडीएम सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निदेश दिया गया कि वैक्सीन को लेकर विभिन्न प्रकार के अफवाह, अंधविश्वास, संकोच करने वाले वार्डों में डोर-टू-डोर विजिट किया जाय और लोगों को वैक्सीन लेने हेतु जागरूक एवं प्रेरित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि एक दिन पूर्व ही प्राॅपर माईकिंग तथा अन्य माध्यमों से मोबाईल वैक्सीनेशन वैन (टीका एक्सप्रेस) के माध्यम से कराये जाने वाले टीकाकरण स्थल की जानकारी आमजन को हर हाल में मुहैया करायी जाय ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कोविड-19 टीका से लाभान्वित हो सके।

निरीक्षण के क्रम में वार्ड नंबर-10 के हरनाथ स्कूल में संचालित टीकाकरण कार्य के दौरान जिलाधिकारी ने अच्छा कार्य कर ज्यादा लोगों को टीका से लाभान्वित करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों की सराहना की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण कार्य में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा। साथ ही लापरवाही एवं कोताही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों को बख्शा नहीं जायेगा, विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।

जिलाधिकारी ने टीका लेने आये लोगों का उत्साहवर्धन किया तथा आसपास के अन्य लोगों को टीका लेने हेतु जागरूक करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वार्डवासी वैक्सीन को लेकर किसी भी प्रकार के अफवाहों, संकोच या फिर अंधविश्वास में नहीं पड़े। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एकमात्र साधन वैक्सीन ही है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं तथा सभी अधिकारियों ने कोविड-19 टीका का सेकेंड डोज भी ले लिया है। कोविड-19 टीका पूरी तरह सुरक्षित है। विशेषज्ञों एवं डाॅक्टरों की टीम द्वारा इसकी जांच की गयी है। वर्तमान में टीका ही कोरोना संक्रमण से बचाव का सर्वोंतम उपाय है। वार्डवासी किसी भी प्रकार की अफवाहों पर तनिक भी ध्यान नहीं दें।

इस अवसर पर सिविल सर्जन, डाॅ0 अरूण कुमार सिन्हा, एसडीएम, श्री विद्यानाथ पासवान, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री बैद्यनाथ प्रसाद, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, श्री अवधेश सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *