सिकटा-बेतिया मुख्य मार्ग अवरुद्ध,जान जोखिम में डाल लोग कर रहे है आवाजाही।

सिकटा-बेतिया मुख्य मार्ग अवरुद्ध,जान जोखिम में डाल लोग कर रहे है आवाजाही।

Bihar West Champaran

बेतिया /सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट, कहते है जरूरत जब हद से ज्यादा हावी हो तो लोग जान की परवाह भी नही करते। कुछ ऐसे ही जरूरत मंद लोग जान हथेली पर रख कर आ जा रहे है बारिश रुकने का नाम नही ले रही है।ऐसे में नेपाल के जलाधिग्रहन क्षेत्र में भारी बारिश से सभी नदियाँ खतरे के निशान को पार कर कई बांधो को ध्वस्त करते हुए सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है।

बेतिया-सिकटा मुख्य सड़क मार्ग के गोपालपुर से टेंगडहिया घोघा के समीप तक लगातार 48 घंटो से बाढ़ का पानी बह रहा है।जिससे फिलवक्त आवागमन वाधित है।ऐसे में लोग जान हथेली पर रख कर लोग आ जा रहे है।बाढ़ से अभी भी कई गांव जलमग्न है।

कई घरों में बाढ़ का पानी घुसा हुआ है।जानकारी के अनुसार बेहरा पंचायत के बेहरा, लठियाही,मुजौना,झुमका सुगहा भवानीपुर के गम्हरिया गांव बाढ़ से काफी प्रभावित है।इधर जगरनाथपुर, नूनीयवा टोला, सोनवर्षा, कदमवा, बिरइठ,खाप टोला, समेत दर्जनों गांव अभी भी बाढ़ से घिरे हुए है।बेहरा गांव में भारी वारिस से कई आशियाने भी ध्वस्त हो गए है।उधर उम्मीद जताई जा रही है कि देर शाम तक गोपालपुर रोड पर बह रहा पानी कम हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *