रक्सौल-सीतामढ़ी रेलखंड में दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेन बढ़ाने की मांग को लेकर पत्र के माध्यम से डीआरएम किया गया मांग।

रक्सौल-सीतामढ़ी रेलखंड में दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेन बढ़ाने की मांग को लेकर पत्र के माध्यम से डीआरएम किया गया मांग।

Bihar East Champaran Ghorasahan

पूर्वी चंपारण/घोड़ासहन: रक्सौल-सीतामढ़ी रेलखंड में दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेन बढ़ाने के लिए स्टेशन अधीक्षक घोड़ासहन के माध्यम से डीआरएम पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर को, जन अधिकार पार्टी (लोक) के छात्र जिलाध्यक्ष आकाश कुमार सिंह ने मांग पत्र दिया है।

पत्र में जाप के छात्र जिलाध्यक्ष आकाश कुमार सिंह ने कहा कि रक्सौल-सीतामढ़ी रेलखंड भारत- नेपाल सीमा से सटे हुए महत्वपूर्ण रेलखंड है, प्रतिदिन हजारो की संख्या में यात्री ट्रेन के माध्यम से सफर करते है लेकिन सीतामढ़ी से सुबह में तथा रक्सौल से शाम में एक भी ट्रेन नही चलने से सफर करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, फिवक्त रेल विभाग द्वारा जिस ट्रेनों का परिचालन होता है उसमे रक्सौल से सीतामढ़ी तक के लिए सुबह तथा सीतामढ़ी से रक्सौल के लिए सिर्फ दोपहर में ही है।

जिससे लोग ससमय अपने गंतव्य स्थान पर नही पहुँच पाते है जिसमे खास कर महिलाओं व उनके साथ सफर कर रहे बच्चे, परिजनों को काफी परेशानियां उठानी पड़ती है,
छात्र नेता ने कहा कि अविलम्ब जनहित के मुद्दों को देखते हुए रेल मंत्रालय द्वारा रक्सौल-सीतामढ़ी रेलखंड पर दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेन को नही बढ़ाया गया तो जन अधिकार पार्टी (लोक) के बैनर तले आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *