बेतिया /सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट, जनता दल यूनाइटेड के बुनकर प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पद पर शब्बीर अनवर उर्फ मुन्ना की नियुक्ति की गई है।बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष म0 लिकायत अली मंसूरी ने उन्हें यह दायित्व सौंपते हुए संगठन को और मजबूत बनाने पर बल दिया है।
उधर जिला मुख्यालय पहुचते ही अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में शब्बीर का भव्य स्वागत किया गया।इस अवसर पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जुनैद शन्स ने नवागत बुनकर प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शब्बीर को माला पहनाकर सम्मानित किया।इस अवसर पर अपने संबोधन में शब्बीर ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को जनजन तक पहुचाने का काम करना जरूरी है।
इसके लिए हमे संगठन को मजबूत करते हुए, अब रुख गांव की तरफ करने की जरूरत है।गवई स्तर पर संगठन को मजबूत करते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है।शब्बीर को जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर शिबू अहमद, प्रशांत किशोर सागर,शाहनवाज अनवर, वसीम अंसारी, वाकिफ अली अमान, वसीम आलम समेत कई अन्य जदयू कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है।