सिकटा/ संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट,
एसएसबी ने स्थानीय छठिया घाट स्थित मठ परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया
इसमे समाजसेवी भी शामिल हुए।पूरे परिसर की साफ सफाई व्यवस्थित ढंग से की गई। मठ परिसर के अगल बगल में घास फूस को भी साफ किया गया।एसएसबी के सेनानायक प्रियव्रत शर्मा के निर्देश पर यह सफाई अभियान चलाया गया है।श्री शर्मा ने बताया कि एसएसबी समय समय पर सामाजिक गतिविधियों पर भी काम करती है।चाहे वह काम युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए मोटर ट्रेनिंग अभियान हो, सिलाई बुनाई हो, बृक्षारोपण हो या स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रम।कहा कि स्वच्छता में ही भगवान का वास होता है।
मंदिर हो या मठ परिसर इसकी स्वच्छता जरूरी है।सफाई पर ध्यान सभी को देना चाहिए।सब कोई सफाई पर बिशेष रूप से ध्यान दे तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वच्छ भारत का सपना साकार होने में देर नही लगेगी।उन्होंने बताया कि अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो यह परिसर को शहीद पार्क का शक्ल दिया जाएगा।इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है।
सेनानायक श्री शर्मा ने बताया कि 10 अप्रैल 2003 में देश के लिए शहीद सिकटा प्रखंड के शिकारपुर पंचायत अंतर्गत जयसिंहपुर (मिसिर टोला)निवासी स्व0 नंद किशोर मिश्रा के नाम पर एक शहीद पार्क बनवाने की कवायद शुरू कराई जाएगी।इसके लिए तैयारी चल रही है।स्वच्छता अभियान में शामिल एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट सतीश कुमार गुप्ता ने बताया कि मठ परिसर को पार्क का शक्ल दिया जा सकता है।
इसमे स्थानीय लोगो की मदद की जरूरत है।इस मौके पर राजेश कुमार, गिरधारी प्रसाद सर्राफ, मंटू सर्राफ, लक्ष्मण ठाकुर, एसएसबी के एएसआई प्रेम, ललित मोहन, सतपाल, राम किसान, अजय बिर सिंह, पप्पू कुमार समेत कई अन्य जवान और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।