रिपोर्ट= विक्की कुमार सिंह, सीतामढ़ी: जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों पर डीएम के निर्देश पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई. सीतामढ़ी सदर की अपर अनुमंडल पदाधिकारी रोजना माद्री के नेतृत्व में पंचायत के वार्ड पांच एवं एक स्थित दो डीलरों के यहां छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान दर्जनों स्थानीय लोगों ने अपर अनुमंडल पदाधिकारी से राशन कम मिलने की शिकायत की. स्थानीय लोगों ने वार्ड नं पांच के डीलर पर कम राशन देने का आरोप लगाया. इस दौरान वार्ड नंबर पांच के जन वितरण प्रणाली विक्रेता बिना मास्क लगाए ही राशन बांट रहे थे. इस पर अधिकारियों ने कार्रवाई करने की बात कही है।
इस मामले पर रोचना माद्री ने बताया कि डीएम के निर्देश पर जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर औचक निरीक्षण किया गया है जिसमें बहुत सारी त्रुटियां पाईं गईं हैं। इसकी रिपोर्ट बनाकर डीएम को सौंपी जाएगी इसके बाद जो आदेश आएगा उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
छापेमारी दल में अनुमंडल पदाधिकारी रोचना माद्री, प्रशिक्षु डीएसपी हुलास कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी खुशरू सिराज, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शिव शंकर सिंह शामिल थे।