बेतिया /सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट
गुप्त सूचना पर एक कार्यवाई के दौरान स्थानीय पुलिस ने 36 बोतल नेपाली शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है।यह कार्यवाई जनता उच्च विधायल के समीप घोड़ासहन कैनाल के पास किया गया है।मामले में कारोबारी अटेबर देवान को गिरफ्तार किया गया है।थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कारोबारी को जेल भेज दिया गया है।कारोबारी के पास से तीन सौ एमएल के 30 पीस और पांच सौ एमएल के 6 पीस शराब जब्त किया गया है।