विभिन्न मांगों को लेकर सेविकाओं ने किया बैठक।

विभिन्न मांगों को लेकर सेविकाओं ने किया बैठक।

Bettiah Bihar West Champaran सिकटा

सिकटा  संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट,

बेतिया / सिकटा – गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित शिवमंदिर परिसर में प्रखंड आंगनबाड़ी संघ की बैठक हुई बैठक में संघ की कई मांगे शामिल रही। बैठक की अध्यक्षता सेविका शारदा देवी और संचालन रीना देवी ने किया मिली जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए क्रमशःग्रेड सी और ग्रेड डी में समायोजित करने की मांग पुरजोर तरीके से की गई।

जबतक सरकारी कर्मचारी का दर्जा प्राप्त नहीं हो जाता है,तब तक सेविकाओं को 24 हजार सहायिकाओं को 18 हजार प्रतिमाह मानदेय राशि दिया जाए।54 दिन हड़ताल उपरांत 16 मई 2017 को हुए समझौता के आलोक में शेष लम्बित मांगों की शीघ्र निष्पादन करने।सेविका को पचास प्रतिशत विभागीय कोटा में महिला पर्यवेक्षिका के पद पर पदोन्नति की जाए तथा सहायिकाओं को समानुपातिक तौर पर सेविका पद पर प्रोन्नति की जाए व समेत बीस मांग को लेकर आठ मार्च को बिहार राज्य आंगनबाड़ी सयुंक्त संघर्ष समिति के बैनर तले जिला मुख्यालय अवस्थित जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष घरना व प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की आह्वान की गई।।बैठक में संयोजक संजय यादव,प्रभाकर यादव,सेविका सुशीला देवी,रंजू कुमारी,प्रतिमा देवी,गीता देवी सेविका कल्पना कुमारी,बिस्मिल्ला खातून,विभा कुमारी,सफीना खातुन,रेशमी देवी,सुशीला देवी व आसमीना खातून समेत कई शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *