मोतिहारी
पंचायत चुनाव में मतगणना के दौरान उजागर हुई लापरवाही. विजेता जुबैदा खातून की जगह हारे हुए उम्मीदवार का नाम चुनाव आयोग के वेबसाइट पर हुआ अपलोड. केसरिया प्रखण्ड के पश्चिमी सरोतर पंचायत के क्षेत्र संख्या 3 के समिति सदस्य के पद पर काउंटिंग में जीती है जुबैदा खातून…. जीत की सर्टिफिकेट के लिए मतगणना केन्द्र के बाहर धरणा पर बैठी है जुबैदा खातून….मामला डीएम के संज्ञान में आने पर चुनाव आयोग से परमिशन लेकर वेबसाइट पर भूल सुधार करने की प्रक्रिया हुई शुरू…..लापरवाही उजागर होने पर डीएम ने बनाई जाँच टीम ।