बाढ़ आपदा से निपटने हेतु 02 एनडीआरएफ की टीम के साथ एक एसडीआरएफ की टीम भी पहुँची बेतिया।

बाढ़ आपदा से निपटने हेतु 02 एनडीआरएफ की टीम के साथ एक एसडीआरएफ की टीम भी पहुँची बेतिया।

Bihar West Champaran

बाढ़ को लेकर सभी हाई अलर्ट पर।फ

ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया: जिले में नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी के साथ ही कुछ निचले हिस्सों में नदी का पानी प्रवेश कर गया है। जिला प्रशासन द्वारा ऐहतियातन सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। किसी भी विषम परिस्थिति में जानमाल की सुरक्षा हेतु एनडीआरएफ की एक टीम को बगहा अनुमंडल क्षेत्र में अलर्ट मोड में रखा गया है। वहीं एक अन्य एनडीआरएफ की टीम को बेतिया अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न भागों में क्रियाशील रखा गया है।

जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि बाढ़ से निपटने हेतु जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गयी है। सभी अधिकारियों, कर्मियों को अलर्ट मोड में रखा गया है। प्रभावित क्षेत्रों में आश्रय स्थल, राहत केंद्र, कम्युनिटी किचेन आदि व्यवस्थाएं की गई है।

इसी परिप्रेक्ष्य में  ऐहतियात के तौर पर बाढ़ से निपटने हेतु एक अन्य टीम की मांग मुख्यालय से की गई थी। इसी आलोक में राज्य सरकार द्वारा एसडीआरएफ की एक टीम को बेतिया भेजा गया है। एसडीआरएफ की टीम में 22 जवान शामिल है। वहीं 06 बोट आवश्यक संसाधनों से लैश हैं।

एसडीआरएफ टीम इंस्पेक्टर, श्री संगीत कुमार ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम पूरी तरह से तैयार है तथा किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने हेतु टीम के जवान पूर्ण प्रशिक्षित है। सभी जवानों को हर समय अलर्ट मोड में रहने की हिदायत दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *