स्थानीय प्रखंड परिसर में डीपीएम कार्यालय के भवन में आज भी हो रहा है संचालित सिविल सर्जन कार्यालय
न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान
बेतिया, स्वास्थ्य विभाग ने जिले के अल्ट्रासाउंड केंद्रों निजी नर्सिंग होम पैथोलॉजी जांच केंद्रों और एक्सरे सेंटर पर शिकंजा कसना आरंभ कर दिया है
इसको लेकर पश्चिमी चंपारण जिले के सिविल सर्जन वीरेंद्र कुमार चौधरी ने विभागीय स्तर पर अलग-अलग जांच टीम गठित कर दी है इसके तहत नर्सिंग होम अल्ट्रासाउंड सैंटरो की जांच के लिए दो अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है जिले में अनाधिकृत रूप से भी अल्ट्रासाउंड केंद्रों का भी संचालन के साथ बड़े-बड़े नर्सिंग होम के बाहर बड़े-बड़े डॉक्टरों का बूट लगाकर अंदर ही अंदर झोलाछाप डॉक्टर बड़े डॉक्टर बनकर ऑपरेशन करने के साथ-साथ दलालों की मिलीभगत से सीधे साधे लोगों का शोषण करना इनका मुख्य पेशा है।
सिविल सर्जन श्री चौधरी ने बताया कि गठित टीम द्वारा वैध और अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड नर्सिंग होम पैथोलॉजी जांच घर की जांच की जाएगी इसमें गड़बड़ी पाए जाने वाले नरसिंह हूं तथा अल्ट्रासाउंड सहित जांच घर ऊपर कार्रवाई करते हुए रजिस्ट्रेशन रद्द करने का भी होना तय है
विभागीय गाइडलाइन के आधार पर सिविल सर्जन ने पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत इनकी मनमानी पर रोक लगाने की कवायद आरंभ कर दी है जिसको लेकर सिविल सर्जन ने जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार से अनुशंसा प्राप्त करने के बाद 5 सदस्य टीम का गठन किया है।
स्वास्थ्य विभाग की माने तो जिले के कई अल्ट्रासाउंड अवैध नर्सिंग होम तथा जांच घर निशाने पर हैं इसको लेकर एसीएमओ डॉक्टर त्रियोगी नारायण प्रसाद की अध्यक्षता में जांच टीम गठित की गई है टीम में नौतन चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अमरीश कुमार सिंह जिला स्वास्थ्य समिति के डॉ आर एस मुन्ना कुमार बेतिया औषधि निरीक्षक सतीश कुमार एवं मोहम्मद मुस्लिम को शामिल किया गया है।