स्वर्गीय मोहम्मद मुस्तफा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच स्पोर्ट्स क्लब हर्नाटांड़ एवं सेंट्रल रेलवे दानापुर के बीच महाराजा स्टेडियम में रविवार के दिन खेला गया।
न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान
बेतिया: स्थानीय रामना के महाराजा स्टेडियम के प्रांगण में रविवार के दिन पशमी चंपारण के हर्नाटांड़ और पटना के दानापुर की टीम के बीच फाइनल मैच का शुभारंभ श्री इम्तियाज हुसैन सचिव बिहार फुटबॉल संघ एवं श्री रविंद्र सिंह उपाध्यक्ष बिहार फुटबॉल संघ के द्वारा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया गया।
अभी तक के खेल में स्पोर्ट्स क्लब हर्नाटांड़ एक गोल से आगे
रहा खेल के पहले हाफ में हर्नाटांड़ के जर्सी नंबर 11 ने प्लांटी से पहला गोल किया।
डॉ आई हक ने बताया की स्वर्गीय मोहम्मद मुस्तफा फाउंडेशन की ओर से आज पूर्व खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में वकार उल इस्लाम विकी, शमीम अख्तर ,इमरान उल हक, महफूज खान, राम रूप यादव
आज के उपस्थित जिला फुटबॉल संघ के सदस्य एवं गणमान्य व्यक्तियों में रामबालक यादव ,विजय कुमार श्रीवास्तव, मोहम्मद नूरेन, इरशाद हुसैन, अफरोज अहमद, डॉ इन्तेसारुल हक इकबाल सभा कोतैबा केसर, जलील अहमद दिनेश कुमार गुप्ता, सुनील कुमार गुप्ता नाजिर हुसैन, घनश्याम शर्मा, शौकत आलम , मोहम्मद शहाबुद्दीन, विकास बिहारी सिंह
वही आज के खेल के निर्णायक
विरेंद्र कुमार शशि कुमार सुमन मोहम्मद सलाम नवीन उत्पल रहे।