ज्वेलरी की दुकान में हुई चोरी, मूकदर्शक बनी योगापट्टी पुलिस, जांच व इंसाफ की बाट जोह रहा दुकानदार।

ज्वेलरी की दुकान में हुई चोरी, मूकदर्शक बनी योगापट्टी पुलिस, जांच व इंसाफ की बाट जोह रहा दुकानदार।

Bettiah Bihar West Champaran चनपटिया

बेतिया चनपटीया संवाददाता मुखलाल महतो की रिपोर्ट,

योगापट्टी थाना क्षेत्र के फतेहपुर चौक पर ज्वेलरी एवं बर्तन की दुकान पर 2 माह पूर्व हुई चोरी का अभी तक कोई सुराग नहीं पुलिस असफल।

बेतिया/ चनपटिया / योगापाटी / स्थानीय जोगापट्टी थाना कांड संख्या 537/21 दिनांक 12/12/2021 को जोगापट्टी थाना प्रभारी अमित कुमार द्वारा इस घटना की जांच किया गया,

और जिला प्रसासन के वरीय पदाधिकारी डीएसपी भी घटनास्थल पर आए और साथ में खोजी कुत्ता लेकर आए लेकिन 2 महिना बीत जाने के बाद आज तक किसी भी प्रकार का सुराग नही मिला।

थाना प्रभारी अमित कुमार से पूछने पर टाल माटोल किया जा रहा है, मगर फतेहपुर चौक के सभी दुकानदार और अन्य कारोबारी दहसत मे है।

यहां के सभी दुकानदारों का कहना है कि इस घटना की निष्पक्ष जांच सीबीआई द्वारा ताकि सत्यता सामने आए और अपराधियों के विरुद्ध कानिवा कानूनी कार्रवाई हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *