एक कारोबारी और दो पियक्कड़ को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

एक कारोबारी और दो पियक्कड़ को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Bettiah Bihar West Champaran मझौलिया

समकालीन अभियान के तहत मझौलिया पुलिस ने की कारवाई।

धंधेबाजो और पियक्कड़ों में मचा हड़कंप।

 

मझौलिया संवाददाता संजय पांडे की रिपोर्ट

बेतिया/ मझौलिया पश्चिचंपारणके
जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर चलाए जा रहे समकालीन अभियान के तहत मझौलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न ठिकानों से देशी चुलायी शराब के कारोबारी धागढ टोली बखरिया निवासी स्वर्गीय राजवीर धागढ़ उर्फ राजवीर महतो को थाना कांड संख्या 23 ऑब्लिक 2021 धारा 30a बिहार मध्य निषेध उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इधर चनायन बांध मुसहर टोली निवासी स्वर्गीय हरि माझी के पुत्र प्रभु माझी को पारस पकड़ी चौक से नशे की हालत में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

उक्त कार्रवाई बिहार मध निषेध उत्पाद अधिनियम 2016 की धारा 37 सी तथा थाना कांड संख्या 106 ऑब्लिक2022 के तहत की गई। उधर थाना कांड संख्या 107 ऑब्लिक 2022 बिहार मध निषेध उत्पाद अधिनियम 2016 की धारा 30a के नामजद अभियुक्त रमपुरवा वार्ड नंबर 1 निवासी भूखल पासवान के पुत्र देव पासवान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उक्त जानकारी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष ने दी। उन्होंने बताया कि छापामारी दल में दारोगा बिहारी सिंह और प्रशिक्षु दारोगा अनुज कुमार दल बल के साथ शामिल थे।
गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को कोविड-19 जांच उपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
इस पुलिसिया कार्रवाई से कारोबारियों और पियक्कड़ों में हड़कंप मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *