कुशवाहा छत्रिय सम्मेलन सह जगदेव जयंती सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, छात्रवास के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार के लिए हुई कई अहम फैसलें।

कुशवाहा छत्रिय सम्मेलन सह जगदेव जयंती सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, छात्रवास के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार के लिए हुई कई अहम फैसलें।

Bihar East Champaran Motihari

पूर्वी चंपारण/ मोतिहारी: कुशवाहा क्षत्रिय छात्रावास के प्रांगण में रविवार को कुशवाहा सम्मेलन (आम सभा) सह जगदेव जयंती सम्मान समारोह मनाया गया जिसमें प्रथम महिला शिक्षिका ज्योति बाई फुले एवं प्रथम महिला मुस्लिम शिक्षिका शेख फातिमा तथा तिलका मांझी की जयंती के साथ बिहार लेलिन अमर शहीद जगदेव बाबू की जयंती मनाई गई।

छात्रावास की समस्या पर विचार विमर्श हुआ, कुशवाहा छात्रावास संचालन समिति के लीगल एडवाइजर एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट श्री आशीष सिन्हा ने विस्तारपूर्वक अपना दूरदर्शी प्लान बताया। भू दाता के पौत्र श्री मंकेश कुमार ने छात्रावास के विकास के लिए तक्षण ₹5000 की राशि दिया और 10 हजार ईंट तथा बाउंड्री के लिए कटिया तार एवं ईंगल देने की घोषणा किए।

 

सम्मानित अध्यक्ष श्री बिंदेश्वरी लाल सिंह, राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा, डॉ एस पी सिंह एवं वीरेंद्र कुमार सिंह अध्यक्ष कुशवाहा कर्मचारी अधिकारी संगठन ने छात्रों के भविष्य के लिए अपने अपने विचार रखें। बहुत ही कम राशि मात्र ₹300 प्रति माह की दर से गरीब छात्रों के लिए आवासीय व्यवस्था उपलब्ध कराना आज के समय में एक सराहनीय कार्य हैजिसे कुशवाहा समाज के द्वारा बखूबी अंजाम दिया जा रहा है ।
विचार व्यक्त करने वालों में सेवानिवृत्त शिक्षक श्री सत्यदेव प्रसाद कुशवाहा, अधिवक्ता विनोद कुशवाहा ,अधिवक्ता विजय कुशवाहा, पत्रकार ललन कुमार सिन्हा, लीची रत्न से सम्मानित गणेश कुशवाहा, जदयू नेता गणेश कुशवाहा, कुशवाहा कर्मचारी संगठन के सक्रिय सदस्य डा. कामेश्वर कुशवाहा, श्री बसंत कुशवाहा आदि थे।

बहुत हीं अच्छी तरह मंच का संचालन महारानी जानकी कुंवर प्लस टू विद्यालय मोतिहारी के उप प्राचार्य श्री जितेंद्र कुमार द्वारा किया गया।
अंत में संगठन के सचिव श्री विक्रम कुशवाहा जी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बैठक की कार्यवाही समाप्ति की घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *