रामनगर में सामान्य प्रेक्षक की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित।
रामनगर से रमेश ठाकुर के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
रामनगर (पच्छिम चम्पारण)
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर शुक्रवार को प्रखण्ड मुख्यालय स्थित रामनगर सभागार में एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक ने की। इस अवसर पर 02 रामनगर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी, विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी एवं प्रखण्ड स्तरीय सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में सामान्य प्रेक्षक द्वारा निर्वाचन की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रत्येक पदाधिकारी को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्पक्षता और तत्परता के साथ करना होगा।
प्रेक्षक ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को बूथों का भौतिक निरीक्षण सुनिश्चित करने, संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखने तथा मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी व्यवस्थाएँ दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। साथ ही, आदर्श आचार संहिता के पालन एवं शांति पूर्ण मतदान वातावरण बनाए रखने पर भी बल दिया गया।
निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप प्रशासन पूरी तरह तैयार है। सभी कोषांगों के बीच आपसी समन्वय और समयबद्ध कार्रवाई से निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव संपन्न कराना प्राथमिकता होगी।
बैठक के अंत में प्रेक्षक ने सभी उपस्थित अधिकारियों को सजगता, समर्पण और संवेदनशीलता के साथ निर्वाचन कार्य में जुटने का आह्वान किया।
