नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर प्रचार रथ के माध्यम से आग से बचाव के किया जा रहा है जागरूक।
वकीलुर रहमान खान ब्यूरो रिपोर्ट, पश्चिमी चंपारण, बेतिया ,बिहार।
बेतिया -आग बुझाने के दौरान कपड़ा में आग लग जाए तो भागे नहीं उसे तुरंत बुझाए । जलते हुए माचिस के तिल्ली एवं सिगरेट बीड़ी के टुकड़े को यत्र तत्र तर ना फेंके। जिले के बेतिया पुलिस लाइन के प्रांगण में संचालित बिहार अग्निशमन सेवा के जिला समादेष्टा सह अग्निशमन पदाधिकारी अमन कुमार सिंह के नेतृत्व में रमेश कुमार यादव, सदर अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी ने प्रचार रथ को रवाना किया गया।
आगे श्री यादव ने बताया कि नगर के सुआ बाबू चौक हरी वाटिका चौक के स्टेशन चौक एवं विभिन्न चौक चौराहों पर एलईडी टीवी वाहनों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ताकि आग से बचाव किया जा सके। आगे श्री यादव ने कहा कि जिले के विभिन्न अनुमंडल प्रखंड ओ पंचायतों में नुक्कड़ सभा के माध्यम से आग से बचाव पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
मौके पर हवलदार सोहराब आलम, नीतीश कुमार, कमलेश कुमार, बबलू कुमार ,अरुण कुमार, विनोद कुमार, नागेंद्र प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद भरोसा इत्यादि मौजूद रहे।