न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान,
बेतिया / लौरिया – नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में प्रखंड के टाउन क्लब लौरिया के सहयोग से विद्यार्थीयों के लिए कैरियर मार्गदर्शन एवं सलाह कार्य क्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ आदित्य दीक्षित तथा विशीषट अतिथि के रूप में जिला युवा अधिकारी सुश्री शालु विजेन्द्र तिवारी प्राचार्य मजीसटर राय शिक्षक सत्येन्द्र दूबे डा अफरोज आलम सरोज कुमार शशि कुशवाहा। तथा हिमांशु कुमार आदि ने संबोधित किया।
बच्चों के कैरियर कैसे उज्जवल हो इस विषय पर मंचासीन अतिथियों ने विस्तार से बताया।
मुख्य अतिथि बीडीओ आदित्य दीक्षित ने कहा की बच्चे देश के भविष्य हैं।इनका कैरियर तभी उज्जवल होगा जब वे नशापान से दुर रहकर मनलगाकर पढ़ें तथा जिस विषय में उनकी रुचि हो उस विषय में खुब ध्यान लगाए।
वहीं बीडीओ ने बताया की मेहनत लगातार हो तथा लगन सच्चा हो तो कोई लक्षय पाया जा सकता है
वहीं जिला युवा अधिकारी सुश्री शालु ने बताया की कैरियर तभी संवारा जा सकता है जिस विषय में उनकी रुचि हो आज सरकारी नौकरी के साथ प्राईवेट नौकरी में बहुत स्कोप है।
वहीं शिक्षक सत्येन्द्र दुबे ने मेडिकल इंजीनियरिंग तथा अन्य सेक्टर में कैसे पढ़ाई किया जा सकता है इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुश्री शालु ने की तथा संचालन शशि कुशवाहा ने किया।
सभी अतिथि को रीतेश व अन्य ने बुके देकर सम्मानित किया।
वहीं विधालय के छात्र भी अपनी कैरीयर के बारे में जानकारी प्राप्त किया।
मौके पर उपस्थित छात्रों में अमित अशोक शहनवाज राहुल सुनील रमेश आदि मौजूद रहे।