क्षेत्र को बनाये शराब मुक्त, अपराध नियंत्रण को लेकर रात्रि गस्ती करे तेज:-एसपी

क्षेत्र को बनाये शराब मुक्त, अपराध नियंत्रण को लेकर रात्रि गस्ती करे तेज:-एसपी

Bihar West Champaran सिकटा

सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट,

बेतिया/सिकटा- एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि क्षेत्र को शराब मुक्त बनाने के लिए काम करे।अपराध नियंत्रण को लेकर नियमित रूप से रात्रि गस्ती करे।एसपी ने सिकटा व बलथर थाने के औचक निरीक्षण करने के पश्चात थानाध्यक्ष को निर्देशित किया।उन्होंने थाने के रिकार्ड पंजी का अवलोकन किया।लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि वारंटियों की गिरफ्तारी करे।अगर वारंटी या अपराधी फरार है तो कुर्की जब्ती की कार्यवाई करे।अगर शराब मामले से संबंधित कोई सूचना मिलती है।

तो तुरंत कार्यवाई सुनिश्चित करे।अपराध नियंत्रण पर एसपी श्री वर्मा ने कहा कि अपराधी बचना नही चाहिए।नियमित गस्ती कर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए काम करे।एसपी ने कहा कि इलाके को एक्साइज फ्री जोन बनाने के लिए सभी मिल कर काम करे।

इसके साथ ही कई निर्देश एसपी ने थानाध्यक्ष व अन्य पुलिसकर्मियों को दिया।प्रेस को संबोधित करते हुए एसपी श्री वर्मा ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता है क्षेत्र को अपराधमुक्त और एक्साइज फ्री जोन बनाना।इसके लिए कई जरूरी निर्देश दिए गए है।मौके पर पुलिस निरीक्षक सतीश चंद्र माधव, थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो, बलथर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी, एसआई अरबिन्द कुमार ठाकुर, अमरजीत पाठक एएसआई शौकत अली, रामजीत प्रसाद समेत कई अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *