चनपटिया संवाददाता मुख लाल महतो की रिपोर्ट,
बेतिया /चनपटिया – स्थानीय प्रखंड के अंतर्गत प्रतिज्ञा जीविका संकुल संघ-घोघा, बलवान जीविका संकुल संघ-कुड़िया कोठी एवं बुलंद जीविका संकुल संग-गुरवलिया के कार्यालय में कुल 65 जीविका मित्रों का स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता के मॉड्यूल 3 पर आज बुधवार को तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ
इस प्रतिक्षण के उपरांत ये सभी जीविका मित्र अपने -अपने समूह में माध्यम से जीविका दीदियों को स्वस्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता पर जागरूक करने का कार्य करेंगे जिसमें जीविका दीदियों के जीवन यापन में लाभ मिलेगा
इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से नवजात शिशु का देखभाल, नियोजित परिवार सुख का आधार, प्रसव देख रखें एवं प्रसाव की तैयारी पर फ्लिप बुक एवं वीडियो के माध्यम से विस्तृत रूप से चर्चा किया गया
मौके पर श्री बृजेश कुमार साह प्रखंड परियोजना प्रबंधक चनपटिया,
पुष्प रंजन कुमार , जानकी देवी, राजेश कुमार एवं प्रशिक्षक के रूप में मधु कुमारी, सोनी कुमारी, रूपम कुमारी, ज्योतिष श्रीवास्तव उपस्थित थे।