मझौलिया संवाददाता संजय पांडे की रिपोर्ट,
बेतिया / मझौलिया- महीनों से फरार चल रहे प्राथमिकी अभियुक्त को मझौलिया पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार के दिन जेल भेज दिया ।
इसकी जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष ने बताया कि नामजद अभियुक्त वीरेंद्र राम पिता स्वर्गीय किशुन राम को.मझौलिया थाना क्षेत्र के साकीन लाल सरैया वार्ड नंबर 6 से गिरफ्तार कर मेडिकल जाचोपरात जेल भेज दिया गया वही थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि आरोपित महीनों से फरार चल रहा था। जिसे पुलिस को तलाश थी आखिरकार पुलिस ने लाल सरैया पंचायत चौक से गिरफ्तार किया ।