पूर्व के जमीनी विवाद में हुई हत्या, शव  को तीन टुकड़ों में काटकर फेंका गया, शव का पोस्टमार्टम हुआ।

पूर्व के जमीनी विवाद में हुई हत्या, शव को तीन टुकड़ों में काटकर फेंका गया, शव का पोस्टमार्टम हुआ।

Bihar West Champaran
पूर्व के जमीनी विवाद में हुई हत्या, शव  को तीन टुकड़ों में काटकर फेंका गया, शव का पोस्टमार्टम हुआ।

ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया: रविवार 23 अगस्त 20
स्थानीय मुफस्सिल थाना क्षेत्र के, इंडस्ट्रियल एरिया में, मनसा टोला निवासी, अख्तर निया का लड़का, अब्दुल खालिद,जिसकी आयु 24 साल बताई गई है,l पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अंतर्गत ,घर से शाम 7:00 बजे दो – तीन दोस्तों के द्वारा बुलाकर ले जाया गया , पूर्व कार्यक्रम एवं सुनियोजित ढंग से इस घटना को अंजाम दिया गया है,

परिवार जनों ने रात भर तलाशने के बाद सुबह पता चला कि उसका शव दो – तीन टुकड़ों में काटकर बोरा में बांध कर फेंका गया है,बुरी तरह से मारपीट कर व गोद कर,शरीर के अंगों को तीन चार टुकड़ों में काटकर मौत के घाट उतार दिया गया है, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, घटना से संबंधित संवाददाता को पता चला है कि मृतक के परिवार से पूर्व से ही जमीन कब्जा करने को लेकर जमीनी विवाद, विशेष व्यक्ति से चला आ रहा था, इसी घटनाक्रम में, ही मृतक की हत्या की गई है,

शव के पास से एक पुर्जा मिला है, जिसमें यह धमकी दी गई है कि अगर जमीनी विवाद का हल नहीं किया गया, जमीन पर कब्जा नहीं छोड़ा गया ,तो इससे भी खतरनाक व दर्दनाक घटना अंजाम दिया जाएगा,और परिवार के सभी लोग अपनी जान गवा बैठेंगे, अब देखना यह है कि मृतक के परिवारजन उस धमकी भरे चिट्ठी के आधार पर, पुलिस प्रशासन से क्या कार्रवाई करने को कहेंगे, पुलिस प्रशासन इस घटना को लेकर क्या कार्रवाई कर पाएगी और मृतक के परिजनों को कैसा न्याय दिला पाएगी,

साथ ही इस घटना में संलग्न अपराधियों व वह विशेष व्यक्ति जिसके इशारे पर इस घटना को अंजाम दिया गया है, को पकड़ने में कितना सक्षम होगी, यह पुलिस प्रशासन पर ही निर्भर करेगा, वह कौन सा विशेष व्यक्ति है, जो जमीनी विवाद और जमीन कब्जा करने को लेकर ,उस परिवार के लड़के को मौत के घाट इतनी कुरुर एवं दर्दनाक तौर से अंजाम दिलवा दिया, इतना ही नहीं, परिवार के अन्य जनों को भी इसी तरह का अंजाम भुगतने के लिए, पत्र के माध्यम से धमकी भी दी गई है, यह पुलिस के लिए चुनौती बनेगी।

पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया और उसके परिवार ,व मोहल्ले वासियों ने मिलकर उसका अंतिम संस्कार ,कफन दफन के साथ लाश को दफन करने की कार्रवाई में जुट गए हैं आशा व्यक्त की जा रही है कि आज संध्या तक मित युवक के शव का कफन दफन कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *