पूर्वी चंपारण/:- आम आदमी पार्टी बहुत ही समय मे तेजी से अपना जनाधार बढा रही है वही पंजाब में 91 सीट जीतकर सरकार बनाने को अग्रसर है।
पार्टी को मिले वोट प्रतिशत को देखते हुए यह देश की राष्ट्रीय पार्टी बन गई है।
आम आदमी पार्टी से देश को बहुत उम्मीद है। भारत के बेहतर भविष्य के लिए एक ही विकल्प है आम आदमी पार्टी।
जिस प्रकार पार्टी ने दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली इत्यादि पर जितना बेहतर काम किया है वह देश की हर राज्य को जरूरत है।
पंजाब में प्रचंड बहुमत की जीत पर आम आदमी पार्टी के जिला इकाई (पूर्वी चंपारण) के जिला उपाध्यक्ष सह नरकटिया विधान सभा प्रभारी ललन कुमार सिन्हा अपने आवास पर कार्यकर्त्ताओ के साथ खुशी का इजहार किये व एक दूसरे को जीत की मिठाई खिलाई शुभकामनाएं दिए । मौके पर डॉ. शमीम, श्रीनिवास कुमार, रजाउल हक़, डॉ. एन. के, रंजन, शरवर खान, कुमार, साकिर, बसीर मनोज गुप्ता इत्यादि मौजूद थे।
