मझौलिया संवाददाता संजय पांडे की रिपोर्ट,
बेतिया/ मझौलिया।शुगर इंडस्ट्रीज के सभागार में सुरक्षा सप्ताह समापन समारोह में प्रतिभागियों को कारखाना प्रवंधक सह सेफ्टी कमिटी के चेयरमैन संतोष कुमार ने पुरस्कृत किया।पुरस्कार पाकर प्रतिभागी बच्चों के चेहरे खिल गये।
कारखाना प्रवंधक ने पूरे सप्ताह सुरक्षा के निमित चलाये गये प्रभातफेरी,सुरक्षा ध्वज फहराने, स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, चित्रांकन, निबन्ध और भाषण प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को अपने जिंदगी का हिस्सा बनना चाहिये।समारोह की अध्यक्षता सेफ्टी ऑफिसर अनुपम कश्यप ने की।
पुरस्कार पाने वालों में सफाई कर्मी, सुरक्षाकर्मी, बिजली कर्मी के अतिरिक्त प्रतिभागियों आर्यन,गरिमा,कृष्णा जागृती, आरुषि रंजन, आनंदिता अंशिका, अनन्या, सृष्टि, पुष्कर, आरोही ,आदित्य,निखिल,रौनक, चंद्रावती, अर्पित प्रियांशु ,राजरतन आदि के नाम उल्लेखनीय है।पुरस्कार पाकर बच्चे उत्साहित नजर आये।सुरक्षा के संयुक्त नारा लापरवाही जहां बढ़ती दुर्घटना वहाँ घटती के साथ समापन किया गया।जीएम प्रोडक्शन सर्वेश कुमार दुबे ने धन्यबाद ज्ञापन किया।