घोड़ासहन / पूर्वी चंपारण :पुलिस कप्तान कुमार आशीष के निर्देश पर पुलिस कार्यालय में पदस्थापित संतोष कुमार शर्मा को घोड़ासहन थाना में थानाध्यक्ष के रूप में पदस्थापित किया गया है।
जानकारी के अनुसार नवपदस्थापित घोड़ासहन थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा रविवार को योगदान करेंगे।
वहीं पूरे जिले के दर्जनों थाने में थानाध्यक्ष की तबादला किया गया है सभी थानाध्यक्ष को अतिशीघ्र नवपदस्थापित थाने में योग्यदान देने का निर्देश दिया गया है।