न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान,
साठी( पश्चिमी चंपारण),विगत दिनों दहेज हत्या के मामले में साठी पुलिस शनिवार को आरोपी पति दिपु साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । यहां बता दें कि थाना क्षेत्र के सिहपुर गांव में दहेज में मोटरसाइकिल को लेकर पति तथा उसके ससुराल वालों ने गला दबाकर नव विवाहिता की हत्या कर दी थी।
इस मामले में नव विवाहिता के भाई ने थाने में मृतिका के सास, पति एवं देवर को नामजद अभियुक्त बनाया था। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी चल रही थी इसी क्रम में सूचना मिली की आरोपी रेलवे स्टेशन पर कही जाने के लिए आया है।
सूचना मिलते ही दारोगा अरविंद सिंह को पुलिस बल के साथउक्त जगह पर छापेमारी के लिए भेजा गया पुलिस जब सेमरी ढला पर पहुंची तो वह पुलिस को देख भागने लगा जिसे पुलिस बल ने दौड़ कर पकड़ लिया। गिरफ्तार दीपू साह को थाना लाकर अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ कर शनिवार को जेल भेज दिया गया।