वुशू में बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम करें रौशन : जिलाधिकारी।

वुशू में बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम करें रौशन : जिलाधिकारी।

Bettiah Bihar West Champaran

राज्यस्तरीय विद्यालय वुशू प्रतियोगिता में मेडल, प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित।

केरला वुशू एसोसिएशन द्वारा श्रीपदम इंडोर स्टेडियम, तिरूअनंतपुरम में आयोजित सब जूनियर स्टेट वुशू प्रतियोगिता में भाग लेने जाएंगे जिले के दो खिलाड़ी।

न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान,

बेतिया। कला, संस्कृति एवं युवा
विभाग द्वारा मधेपुरा एवं गया में आयोजित बिहार राज्यस्तरीय विद्यालय वुशू प्रतियोगिता 2021-22 में गोल्ड, सिल्वर, ब्रान्ज मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले तथा सहभागिता निभाने वाले जिले के विद्यार्थियों को आज जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी।

जिलाधिकारी द्वारा बारी-बारी से सभी विद्यार्थियों से उनके पढ़ाई-लिखाई, स्कूल, वुशू ट्रेनर, कितने दिनों से ट्रेनिंग कर रहे हैं आदि विषयों की जानकारी ली गयी। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभावान बच्चे हैं पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ खेल के प्रति सभी का जज्बा काफी अच्छा है। इसी के फलस्वरूप वुशू प्रतियोगिता में गोल्ड, सिल्वर, ब्रान्ज मेडल एवं प्रशस्ति पत्र मिला है तथा पश्चिम चम्पारण जिले का नाम रौशन हुआ है। सभी को खूब-खूब बधाई एवं शुभकामनाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि इसी तरह आगे भी मेहनत करते रहें और जिले का नाम रौशन करते रहें।

इसी क्रम में केरला वुशू एसोसिएशन द्वारा श्रीपदम इंडोर स्टेडियम, तिरूअनंतपुरम में आयोजित सब जूनियर स्टेट वुशू प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे हिमांशु कुमार एवं अरसद कुमार को जिलाधिकारी द्वारा शुभकामनाएं दी गयी।

टीम कोच-सह-जिला सचिव, वुशू संघ, पश्चिम चम्पारण, श्री आलोक कुमार द्वारा बताया गया कि बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम, मधेपुरा में आयोजित बिहार राज्य स्तरीय विद्यालय वुशू प्रतियोगिता अंडर-17 बालिका वर्ग में जिले की नरगिस खान को 52 केजी भार वर्ग में गोल्ड मेडल मिला है। इसी तरह वान्या सिंह को 70 केजी भार वर्ग में सिल्वर मेडल मिला है। गोल्ड एवं सिल्वर मेडल विजेताओं को मेडल के साथ प्रशस्ति पत्र भी मिला है। साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाली पलक सिंह, अनामिका कुमारी, एवं खुशनुमा कुमारी को भी प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ है।

उन्होंने बताया कि गया में आयोजित अंडर-17 बालक वर्ग की वुशू प्रतियोगिता में जिले के अरसद खान एवं बसंत कुमार को क्रमशः 40 केजी भार वर्ग एवं 56 केजी भार वर्ग में ब्रान्ज मेडल एवं प्रशस्ति पत्र मिला है। साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले हिमांशु कुमार को प्रशस्ति पत्र मिला है।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, श्री नंदकिशोर साह, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, विशेष कार्य पदाधिकार, जिला गोपनीय शाखा, श्री बैद्यनाथ प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *