सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट,
बेतिया/ सिकटा- रंगों का पवित्र त्योहार होली का उमंग चारो तरफ है। हर जगह गुलाल उडाकर होली की बधाई व शुभकामनाएं की जा रही है। इसी कड़ी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय सत्संग भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन कर गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाइयां दी गई। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दिलीप वर्मा के पुत्र आयुष कुमार वर्मा ने गुलाल लगाकर कार्यकर्ताओं से आशीर्वाद लिया।
यहां मौके पर दोनो भाजपा मंडल अध्यक्ष बुनीलाल पासवान, गोविंद साह, लक्ष्मण ठाकुर, मधू सर्राफ, सोनू सरदार, कामाख्या सिंह, दिलीप जयसवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।उधर प्रखंड मुखिया संघ के द्वारा भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।यह आयोजन शिकारपुर पंचायत के मुखिया अशोक कुमार उर्फ बेचू सिंह के आवास पर मनाया गया।सभी मुखिया ने एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर एक दूसरे को बधाई दिया।
इस अवसर पर मुखिया संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यह त्योहार आपसी प्रेम और भाईचारे का है।मौके पर रूपेश कुमार गुप्ता,रीजेन्ट यादव, कमरुल होदा, राजन चौरसिया, तबरेज आलम, समेत सभी मुखिया मौजूद रहे।
वही बैशखवा में लोजपा कार्यकर्ताओं ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विवेक कुमार ने किया। वहा मुख्य अतिथि लोजपा के युवा महासचिव सह प्रवक्ता सफल दीक्षित व जिलाध्यक्ष दिपक मिश्रा ने पार्टी के तरफ से कार्यकर्ताओं को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं व बधाई दिया। इस बीच पार्टी को मजबूत करने पर बल दिया गया। मौके पर जिला के अनिल चौबे, जयनारायण गौरव, प्रकोश शुक्ला, युवा लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष विपुल कुमार शिवशंकर यादव, संदीप गिरी, सोनू यादव, आजाद आलम आदि मौजूद थे।