सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट,
सिकटा (पश्चिमी चंपारण) गर सब कुछ ठीकठाक रहा तो सिकटा के लोगो को बिजली के पवार कट की समस्या खत्म हो जाएगी।ओभर लोड के कारण बार बार ट्रिप करने से पवार कटने की समस्या से निजात मिल जाएगा।इसके लिए पवार सब स्टेशन में युद्ध स्तर पर काम शुरू किया गया है।पूर्व से लगे पांच केवीए के जगह 10 केवीए के ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है।जिससे लोड की वजह से पवार कट की समस्या खत्म हो जाएगी।इस बदलाव से विभाग को राजश्व का भी फायदा होगा।बिजली विभाग के सहायक विधुत अभियंता आलोक कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सिकटा में पावर कट की समस्या बहुत अधिक हो गई थी।लोड अधिक होने के कारण यहाँ पांच केवीए के ट्रांसफार्मर से काम नहीं चल रहा था।
जिससे विभागीय स्तर से पांच के जगह 10 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है।जिससे बार बार पवार कट होने की संभावना खत्म हो जाएगी।हालांकि टाउन फीडर को अलग करने की बात पूछे जाने पर एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि इसपर भी विभागीय स्तर पर कार्यवाई शुरू कर दी गई है।शीघ्र ही टाउन फीडर को अलग कर दिया जाएगा।उधर कनीय अभियंता सुभाष कुमार ने बताया कि इससे विभाग को राजश्व का भी फायदा होगा।और विधुत आपूर्ति भी सही ढंग से बहाल हो जाएगा।जेई ने लोगो से यह भी अपील किया कि सरकार आपकी सुविधा का ख्याल रख रही है।ऐसे में आपका भी फर्ज बनता है कि सही व सुचारू रूप से निर्वाध बिजली मिले इसके लिए ससमय विधुत विपत्र जमा कर देवे।साथ ही चोरी की बिजली का उपयोग नही करे।विधुत कनेक्शन ले ले।