जीविका दीदियों को आगलगी की घटनाओं से बचाव पर किया गया जागरुक।

जीविका दीदियों को आगलगी की घटनाओं से बचाव पर किया गया जागरुक।

Bettiah Bihar West Champaran चनपटिया

चनपटिया संवाददाता मुख लाल महतो की रिपोर्ट!

बेतिया. /चनपटिया! स्थानीय चनपटिया प्रखंड के अंतर्गत अग्निशमन विभाग, बेतिया द्वारा जीविका दीदियों आगलगी की घटनाओं में बचाव हेतु जागरुक किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन गणेश प्रसाद उच्च विद्यालय, चनपटिया में प्रांगण में किया गया ।कार्यक्रम के दौरान आगलगी की घटनाओं में कमी लाने तथा साथ-साथ ही आग लगने पर कैसे उसे नियंत्रण में करे इस विषय पर सभी को जागरूक किया गया। इस दरमियान अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने गैस सिलिंडर समेत अन्य उपकरणों में आग लगने पर नियंत्रण करने के तौर-तरीके को बताया ताकि आगलगी होने पर बड़ी घटना को बचाया जा सके तथा साथ ही साथ आग को कैसे बुझाया जा और उससे निपटने की ट्रेनिंग दी गई

अग्निशमन विभाग बेतिया के अग्निशामआले पदाधिकारी रमेश कुमार यादव अग्निक राजू कुमार अरुण कुमार अग्नि चालक अजीत कुमार साहनी बबलू कुमार गिरीह रक्षक मनु शाह मोहम्मद मुस्ताक अंसारी दिनेश कुमार तिवारी इत्यादि कर्मियों ने संयुक्त रुप से बताया कि फायर नियमों को सभी को पालन करना जरूरी है | हर व्यक्ति को आग से बचने के लिए पहले से ही आवश्यक तैयारी रखनी चाहिए तथा आग लगने पर घटना की सूचना तुरंत नजदीक के थाने और अग्निशमन विभाग को भेजे ताकि जल्द से जल्द आग पर काबू पाया जा सके।

इस मौके पर ब्रजेश कुमार साह प्रखंड परियोजना प्रबंधक, गोपाल मंडल क्षेत्रीय समन्वयक, , जीविका के सीएम सोना देवी, सरोज देवी, अनिता देवी, कुमकुम देवी, रीता देवी, लीला देवी, बीके कुमारी अंजू, सीएनआरपी आभा देवी एवं अनेकों जीविका दीदियाँ उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *