पियक्कड़ एवं कारोबारियों पर टूट रहा है पुलिसिया कहर।
न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान,
मझौलिया (पश्चिम चंपारण)
विशेष समकालीन अभियान के तहत स्थानीय थाना क्षेत्र के विभिन्न ठिकानों से पुलिस ने तीन पियकडो और पूर्व के एक कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मेडिकल जांच उपरांत भेज दिया।
उक्त जानकारी थानाध्यक्ष अशोक कुमार साह ने दी। उन्होंने बताया कि बिहार मध्य निषेध उत्पाद अधिनियम की धारा 37 के तहत राजाभार वार्ड नंबर 3 निवासी विजय सिंह के पुत्र शशी सिंह उर्फ शशि रंजन सिंह तथा राजाभार वार्ड नंबर 4 निवासी स्वर्गीय योद्धा यादव के पुत्र वीरधि यादव और खुटिया बिशंभरपुर वार्ड नंबर 3 निवासी स्वर्गीय बांगुर पासवान के पुत्र शंभू पासवान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
उन्होंने बताया कि शंभू पासवान शराब का सेवन कर घर में मारपीट किया करता था ।परिजनों के शिकायत पर उसे गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना का पूर्व वारंटी एवं कारोबारी बलुआ थरगटी निवासी चेत सहनी के पुत्र टेनी सहनी को शराब पीने और बेचने के जुर्म में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। बताते चलें कि पियक्कड़ों एवं कारोबारियों के विरुद्ध पुलिसिया कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।