ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया: लौरिया प्रखंड के सिकटा में मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि डा रासीद अजीम शाहनवाज हुसैन तथा आयोजक अब्बास रहमानी ऊफ सोनु ने फीता काटकर किया गया।
उदघाटन के दौरान मुख्य अतिथि डा रासीद अजीम ने कहा कि सुदुर देहात में डे नाईट मैच का आयोजन काबीले तारीफ है उन्होंने दोनों टीमों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
वहीं अब्बास रहमानी ने कहा कि सिकटा देवराज में टुर्नामेंट का आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय खिलाड़ी को प्रतिभा दिखाने का अवसर देना है।
वहीं पहला मैच सीतापुर और चतुरभुजवा के बीच खेला गया टास जीतकर चतुरभुजवा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दस ओभर के मैच में चौवन रन बनाकर आल आउट हो गए।ज़बाब में सीतापुर की टीम ने महज आठ ओभर में पचपन रन बनाकर चतुरभुजवा की टीम को सात विकेट से पराजीत किया।टुनामेंट के सफल आयोजन में मुखिया गुल अनवर खान असगर इमाम शाहनवाज अख्तर जावेद नुरूलाईन जमाल आसीफ सब्बीर शमशेर शकील आदि की भूमिका सराहनीय रही।
