बिना चेहरा देखे किया प्यार, परिवार ने ही बना दिया आरती को विधवा, लड़के के घर रह रही हैं प्रेमिका, बोली- यही मेरा ससुराल है।

बिना चेहरा देखे किया प्यार, परिवार ने ही बना दिया आरती को विधवा, लड़के के घर रह रही हैं प्रेमिका, बोली- यही मेरा ससुराल है।

Bihar Crime Darbhanga Latest National News

प्रधान संपादक, ललन कुमार सिन्हा: अररिया में लव स्टोरी की दर्दनाक कहानी सुर्खियों में है। यह हिंदी फ़िल्म सिर्फ तुम की तरह, एक लड़की दो साल से बिना मिले जिस लड़के से प्यार करती थी, उसे परिवार वालों ने धोखे से घर बुलाकर हत्या कर दी।

हत्या के दो हप्ते बाद वह विधवा की तरह प्रेमी के घर रह रही है। उसके आंसू नहीं थम रहे हैं। वह बात करते-करते अचानक बेहोश हो जाती है।
लड़की कहती है- अब यही उसकी ससुराल है। लड़के के मां-बाप उसे अपना बेटा मानने लगे हैं।

मामला अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के खरसायी पंचायत स्थित बड़ौवा गांव का है। यहां धीरेंद्र यादव की 19 वर्षीय बेटी आरती / रहरिया गांव के 20 वर्षीय छोटू यादव का फोन आता है रॉन्ग नंबर से आए फोन से दोनों में बातें होने लगा धीरे-धीरे दोनों में प्यार परवान चढ़ता गया और एक दूसरे से दोनों प्यार कर बैठा, और यह बात शादी तक पहुंच गई, लेकिन दोनों कभी मिले नहीं।
लेकिन धीरे धीरे अफेयर की बात परिवार वालो को पता चल गई। आरती के परिवार वालो ने 5 जुलाई को कहा कि दोनों की शादी करा देंगे। तुम छोटू को बुलाओ। इस पर आरती ने छोटू को फोन करके घर बुला लिया।

छोटू को एक कमरे में बंद कर पिटाई सुरु हो गई। लैला मजनू के प्यार की तरह आरती चीलाती रही थी हुस्न हाजिर हैं मोहबत की सजा पाने को कोई पत्थर से मारे मेरे दीवाने को। लाख चिलाती लेकिन दरिंदो ने आरती की एक नही सुनी, और आरती को दूसरे कमरे में बंद कर दिया।

6 जुलाई की सुबह पंचायत बैठी और दोनों की शादी कराने की बात कही, लेकिन आरती के जीजा तैयार नहीं हुए। और सभी ने  छोटू और आरती को मारने की बात कही।

और आरती को जिस बात का शक था वही हुआ पिता, भाई और जीजा ने मिलकर छोटू की हत्या कर दी, लेकिन आरती ने हार नहीं मानी।

वह छोटू के शव के पीछे-पीछे अस्पताल पहुंच गई। आरती ने लोगों को बताया कि उसके परिवार वालों ने छोटू की हत्या की है। इसके बाद पुलिस ने आरती के पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस खेल का मेन विलन जीजा फरार है।

आरती को गहरा सदमा लगा हैं वो 5 दिन अस्पताल में रहीं, छोटू के पिता उमेश यादव ने अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर आरती को अपने लाये। अब आरती छोटू के माता-पिता का सहारा बन गई है।
उन्हीं के साथ रह रही है। छोटू के दो और भाई हैं।

छोटू के पिता उमेश यादव और मां विमला देवी ने कहा कि मेरे बेटे को आरती के घर वाले ने मौत के घाट उतार दिया। अब आरती ही मेरा बेटा है, और जीने की आस भी। आरती अब मेरे घर रहरिया में ही रहेगी।
आरती की परवरिश हमारे ऊपर है, आरती भी अब परिजन के पास नहीं जाना चाहती है।
रोते-रोते बेहोश हो जाती है।

छोटू के माता-पिता, जो आरती को बेटा मानकर अपने घर में रखे हुए हैं।

SDPO पुष्कर कुमार ने बताया कि प्रेम-प्रसंग में छोटू की हत्या हुई है। लड़की के परिजनों ने लड़की को बताया था कि अगर तुम प्रेम करती हो तो प्रेमी को बुलाओ, उससे शादी करा देंगे। लड़की ने जैसे ही प्रेमी को बुलाया,धोखा देकर वो लोग उसे दूसरे कमरे में ले गए और हत्या कर दी। पुलिस अपनी कार्यवाई में  जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *