प्रभात कुमार ने 66 वी रैंक लाकर अपने गांव सहित संपूर्ण पंचायत का नाम किया रोशन!

प्रभात कुमार ने 66 वी रैंक लाकर अपने गांव सहित संपूर्ण पंचायत का नाम किया रोशन!

Bettiah Bihar West Champaran सिकटा

सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!

सिकटा! स्थानीय पंचायत पुरैनिया गांव के रामायण प्रसाद कुशवाहा व उमरावती देवी के पुत्र प्रभात कुमार ने 66 वीं बीपीएससी की परीक्षा मेें 129 वां रैंक लाकर पंचायत का नाम रौशन किया है।ये राजस्व अधिकारी(अंचलाधिकारी)बने है।प्रथम प्रयास में ही यह सफलता अर्जित कर परचम लहरा दिया है।प्रभात के पिता ओमान में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते है।इनकी मां एक गृहिणी है।प्रभात दो भाई व एक बहन में सबसे बङा है।इसकी प्रारंभिक शिक्षा सिकटा अवस्थित आर्दश बालक मध्य विद्यालय से शुरू हुई।

इसी दौरान सैनिक स्कूल में चयनित हुआ।उसके बाद छह से बारह वर्ग तक सैनिक स्कूल,गोपालगंज से पढाई किया।सैनिक स्कूल से पढ़ाई पूरा करने बाद वर्ष-2019 में बीएचयू से अर्थशास्त्र में स्नातक किया।प्रभात ने बताया कि मेरा शुरुआती लक्ष्य प्रशासनिक क्षेत्र में समाज की सेवा करना था।इसके लिए बीपीएससी की तैयारी अपने काॅलेज के दौरान शुरू कर दिया था।66 वीं बीपीएससी की अधिसूचना अक्टूबर-2020 में आया और इसके लिए मैं आवेदन किया। प्रारंभिक परीक्षा दिसंबर 2020 में हुआ और मुख्य लिखित परीक्षा जुलाई 2021 में सम्पन्न हुआ।

अर्थशास्त्र को वैकल्पिक विषय रखकर अंग्रेजी माध्यम से मुख्य परीक्षा दिया।इसके बाद साक्षात्कार मई-जून 2022 में आयोजन किया गया।उक्त सभी प्रक्रिया से गुजरने के बाद मैं पहले प्रयास मे 129 वां रैंक हासिल किया और मुझे आयोग द्वारा राजस्व अधिकारी (अंचलाधिकारी) का पद आवंटन किया गया।इसके लिए सफलता का श्रेय मैं अपने माता-पिता,दोस्त एंव गुरुजनों को देता हूं।बता दें कि प्रभात बनारस से ही एमए का अंतिम वर्ष का छात्र है तथा छोटे भाई शत्रुधन कुमार स्नातक कर कॉम्पिटिशन की तैयारी करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *