पीएचसी में नया 102 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना!

पीएचसी में नया 102 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना!

Bettiah Bihar West Champaran मझौलिया
पीएचसी में नया 102 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना!

न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान।

मझौलिया( पश्चिमी चंपारण) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में  बुधवार को  स्वास्थ्य समिति द्वारा नया प्रदत्त  बुनियादी जीवंत जीवन रक्षक 102 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर डॉक्टर अविनाश कुमार गुप्ता स्वास्थ्य प्रबंधक शकील अहमद ने हरा झंडी  दिखाकर क्षेत्र की ओर रवाना किया इसके पूर्व पीएचसी प्रभारी समेत स्वास्थ्य कर्मियों ने एंबुलेंस को दुल्हन जैसा सजाकर लाल फीता काटते हुए एंबुलेंस का विधिवत  उद्घाटन किया गया

एंबुलेंस के चालक रवि शंकर सिंह उर्फ टुनटुन रविंदर यादव इएमटी प्रमेश  कुमार पिंटू कुमार  का फूल माला से स्वागत किया गया पीएचसी प्रभारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जीवंत बिहार सपना हो सरकार स्लोगन के तहत बुनियादी जीवन रक्षक एंबुलेंस  के उपलब्ध हो जाने से  क्षेत्र की जनता  समेत लाचार असहाय मरीज को काफी सहूलियत होगी इस मौके पर पीएचसी एकाउंटेंट राहुल कुमार झा राजकिशोर प्रसाद  सतेंद्र कुमार सोहबत  मियां समेत सभी पीएचसी कर्मी उपस्थित थें फोटो भी साथ में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *