सबसे बड़ा खतरा नाई की दुकान से  ही है यह खतरा लम्बे समय तक बरकरार रह सकता है।

सबसे बड़ा खतरा नाई की दुकान से ही है यह खतरा लम्बे समय तक बरकरार रह सकता है।

Delhi Desh-Videsh National News

नाई एक तौलीये से कम से कम 4 से 5 लोगों की नाक रगड़ता है,

अमेरिका के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख जे. एन्थोनी ने बताया है कि अमेरिका में 50 प्रतिशत मौतें ऐसे ही हुई है जो सैलून होकर आये थे।
हम संक्रमित मरीज के सम्पर्क में आये तो टिकट कटना निश्चित है।
जब तक कोरोना एकदम से खत्म नहीं हो जाता हम सैलून जाकर सेविंग कराने बाल कटवाने की सोच भी नहीं सकते।

नाई अपने कार्यो के दौरान अनेक लोगों के सम्पर्क में रहता है,

नाई का तोलिया, नाई का उस्तरा नाई का ब्रश, कुर्सी  आदि काफी लोग इस्तेमाल करते है
स्थति सामान्य होने के बाद भी खतरा बरकरार रहेगा।
इसी लिए बॉलीबुड के तमाम स्टार अपने ही लाइफ पार्टनर या खुद दाढ़ी सेविंग के साथ अपना हेयर कार्टिंग करवा रहे है मगर घर से बहार किसी भी हेयर कटिंग सैलून में कदम भी नही रख रहे है।

क्योकि घर में रहना ही सबसे बड़ी बुद्धिमानी है आपने देखा होगा पिछले लॉक डाउन पार्ट 01 में भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली का हेयर कार्टिंग उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा खुद कर रही थी, यह क्रिकेट फैन्स के साथ आम लोगो के लिए भी यह सन्देश था घर में रहे सुरक्षित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *