Big Breaking: बिहार के बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की कोरोना से निधन।

Big Breaking: बिहार के बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की कोरोना से निधन।

Delhi Patna Politics

दिल्ली के LNJP अस्पताल में चल रहा था इलाज।

नई दिल्ली: इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहां कोरोना से पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की निधन हो गई है। 21 अप्रैल को कोरोना संक्रमित होने के बाद इलाज के लिए दिल्ली के LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां आज उनकी मौत हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तिहाड़ जेल में बंद 100 से ज्यादा कैदियों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया था। जिसके बाद जेल के अंदर हड़कंप मच गया था। जिसके बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया था। जिसके बाद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को इलाज के लिए दिल्ली के LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी आज निधन हो गई।

बिहार के सीवान लोकसभा सीट से पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे। शहाबुद्दीन के खिलाफ तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मामले चल रहा था। 15 फरवरी 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सीवान जेल से तिहाड़ जेल लाने का आदेश दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *