इंडिया में दुल्हन करती रही इंतजार, दूल्हा रह गया नेपाल बॉर्डर उस पार।

इंडिया में दुल्हन करती रही इंतजार, दूल्हा रह गया नेपाल बॉर्डर उस पार।

Desh-Videsh East Champaran

साजन मेरा उस पार है, मिलने को दिल बेकरार है

पूर्वी चंपारण:-रक्सौल।(TOR) एक बॉलीवुड फिल्म का चर्चित गाना ‘साजन मेरा उस पार है, मिलने को दिल बेकरार है। जो काफी मशहूर हुआ था पर यह दृश्य रविवार को भारत-नेपाल सीमा पर जनता कर्फ्यू के दौरान देखने को मिला।

हुआ यूँ कि रविवार 22 मार्च को भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया गया था इसी दौरान सजी संवरी एक गाड़ी में एक दूल्हा नेपाल से भारत में (रक्सौल) निकाह के लिए बारात लेकर जा रहा था, जिसे सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने रोक लगा दिया।वह घंटो मैत्री पुल पर ही खड़ा रहा।

उक्त युवक ने बताया कि उसका नाम नेक महमद है और वह बिरगंज के छपकैया से रक्सौल नौका टोला में आसमा से निकाह के लिए जा रहा था ! वहीं वहाँ तैनात कर्मियों ने बताया कि एक दिन पूर्व ही उनके द्वारा पूछा गया था इस बारे में तो उन्हें 7 बजे सुबह के पहले जाने को बोला गया था, क्योंकि अभी सबसे जरूरी कोरोना पर रोक लगाना है।

अब उन्हें 9 बजे रात में अनुमति मिलेगी। बॉर्डर पार कर दुल्हन से मिलने आशा में युवक सीमा के उस पार खड़ा रहा और इधर दुल्हन इंतजार करती रही।
शायद दुल्हन के मुँह से अनायास ही गीत बनकर निकल रही होगी..
“साजन मेरा उसपार है, मिलने को दिल बेकरार है!!!…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *