नेपाल प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली और प्रचंड में हुआ तकरार, तेज हुई इस्तीफे की मांग सरकार गिरने की सम्भावना।

नेपाल प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली और प्रचंड में हुआ तकरार, तेज हुई इस्तीफे की मांग सरकार गिरने की सम्भावना।

Desh-Videsh Politics
नेपाल प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली और प्रचंड में हुआ तकरार, तेज हुई इस्तीफे की मांग सरकार गिरने की सम्भावना।

काठमांडू: नेपाल में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी आंतरिक विवादों में फंसती दिख रही है, पार्टी के अंदर ही बगावत के सुर तेज होने लगी है, पार्टी के अंदर ही नेताओं ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे की मांग शुरू कर दी है।

इसमें सबसे आगे हैं पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ जिन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री ओली हर मोर्चे पर विफल रहे हैं, इसलिए उन्हें इस्तीफा देना चाहिए, प्रचंड कम्युनिस्ट पार्टी के अध्यक्ष भी हैं, प्रधानमंत्री ओली के इस्तीफा नहीं देने पर प्रचंड ने पार्टी विभाजन तक की धमकी दे दी है। उन्होंने कहा कि ओली के साथ पार्टी गटबंधन पर पछतावा हो रहा है, और यह पार्टी एकता उनकी सबसे बड़ी राजनीतिक भूल थी, प्रचंड को पार्टी के दो पूर्व प्रधानमंत्रियों का भी समर्थन प्राप्त है, इनमें माधव नेपाल और झलनाथ खनाल भी ओली के इस्तीफा के पक्ष में हैं, इसी के साथ ओली नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी के सचिवालय और स्थाई समिति दोनों में अल्पमत में हैं, अब वे पद बचाने के लिए कैबिनेट फेरबदल की तैयारी कर रहे हैं,

विपक्षि पार्टीयो ने चीन के खिलाफ खोला मोर्चा।

उधर, नेपाल के मुख्य विपक्षी दल नेपाली कांग्रेस के सांसदों ने प्रतिनिधि सभा में एक संकल्प प्रस्ताव दायर कर सरकार से चीन की कब्जा की गई नेपाली भूमि वापस करने और कब्जाई गई जमीन की स्थिति के बारे में संसद को बताने के लिए कहा है।

नेपाली कांग्रेस के सांसद देवेंद्र राज कंडेल, सत्यनारायण शर्मा खनाल और संजय कुमार गौतम ने बुधवार को प्रतिनिधि सभा सचिवालय में संयुक्त रूप से प्रस्ताव दर्ज किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *