धूमधाम से मनाया गया परंपरा म्यूजिक कॉलेज का 11 वां स्थापना दिवस।

धूमधाम से मनाया गया परंपरा म्यूजिक कॉलेज का 11 वां स्थापना दिवस।

Patna

रिपोर्ट= कुन्दन कुमार, पटना , 25 जनवरी : राजधानी पटना के प्रतिष्ठित संगीत संस्थान परंपरा म्यूजिक कॉलेज का 11 वां स्थापना दिवस पटेल नगर स्थित इंस्टीच्यूट में परंपरा म्यूजिक कॉलेज के डायरेक्टर अभिषेक मिश्रा के जन्मदिन के साथ धूमधाम से मनाया गया।

समारोह के दौरान इंस्टीच्यूट के कई बच्चों ने अपनी सुमधुर आवाज से लोगों का दिल जीत लिया। इनमें सुप्रिया, कमलेश, साई, विशाल, दीपा, विवेक, डॉली, रूपम, अनिता जी, राजन, उर्मी सिंह, शिवशंकर, रश्मि सिंह, कुलजीत, नुपूर, अंकित पांडेय, प्रभाकर, चंदन, दीपक सिंह, राम कृष्णा, स्मिता और प्रिंस शामिल रहे।

संस्थान के निदेशक अभिषेक मिश्रा ने बताया की यह संस्थान पिछले 11 वर्षों से संगीत के प्रति जागरूक लोगों के सुनहरे भविष्य के लिए निरंतर प्रयासरत है। संस्थान की ओर से लोगों को संगीत का प्रशिक्षण दिया जाता है। संगीत के माध्यम से संस्थान से जुड़ी कई छात्र-छात्राओं ने अपना नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा की मेरे लिये संगीत साधना है, संगीत ही ईश्वर है, इससे हमें शांति मिलती है।

शास्त्रीय संगीत की महत्ता पर प्रकाश डालते हुये उन्होंने कहा कि संगीत हृदय में झरता है, संवेदनाओं में उतरता है। स्वर साधना एक तरह से ईश्वर साधना है। राग-विराग से अनुभूति घनीभूत हो जाती है। सद्, चित से आनंद की ओर उठती लौ की अलौकिकता का नाम ही संगीत है, कानफोड़ू संगीत समय की शिला पर जल्द ही घिस-पिट कर नष्ट हो जाएगा। शास्त्रीय संगीत समय और सरहद की सीमाओं से परे है।

इस अवसर पर जेनिथ कामर्स एकाडमी डायरेक्टर सुनील कुमार सिंह, डा अनुराग शरण, मधुबाला जी, डा रमा चक्रवर्ती, आशीष तिवारी, अजय आनंद, सुशील, कुमार संभव समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे जिन्होंने इंस्टीच्यूट के डायरेक्टर अभिषेक मिश्रा को बधाई और शुभकामनायें दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *