गर्ल हाई स्कुल में बच्चियो से अवैध वसूली कर, की गई आठ लाख चौसठ हजार गबन

गर्ल हाई स्कुल में बच्चियो से अवैध वसूली कर, की गई आठ लाख चौसठ हजार गबन

East Champaran Ghorasahan
Girls School Ghorasahan

गर्ल हाई स्कूल घोड़ासहन में छात्राओं का हो रहा है आर्थिक शोषण, शौचालय में ताला लगा कर उपयोग पर रोक।
गर्ल उच्च विद्यालय घोड़ासहन में मैट्रिक के छात्राओं का फाॅर्म भरा जा रहा है जिसकी शुल्क सरकार की ओर से ₹830 निर्धारित की गई है लेकिन उच्च विद्यालय के द्वारा 1100 रुपए लिया जा रहा है। जिसका निरीक्षण करने हमारी टीम गर्ल उच्च विद्यालय घोड़ासहन पहुंचा, विद्यालय प्रधान से पूछताछ करने पर पता चला कि ₹830 फॉर्म भरे जाने का लिया जा रहा है, और अतिरिक्त में ₹230 विद्यालय विकास शुल्क के लिए लिया जा रहा है। दोनों को जोड़ने पर 160 रूपये हो रहा है। लेकिन गर्ल उच्च विद्यालय घोड़ासहन के द्वारा 1100 रुपए की वसूली की जा रही है जब विद्यालय प्रधान से पूछा गया कि ₹40 अतिरिक्त क्यों ले रहे हैं तो उनका कहना है कि छात्राओं का फॉर्म ऑनलाइन करने के लिए साइबर कैफे को देने के लिए हमने ₹40 अतिरिक्त प्रत्येक छात्राओं से लिया है।
विदित हो कि पिछले साल बिहार सरकार की ओर से एक पत्र निर्गत करते हुए कहा गया था कि फॉर्म भरने सहित किसी भी प्रकार के विद्यालय कार्य के लिए छात्रों से कोई भी फी नहीं लिया जाना है। जो भी खर्च उच्च विद्यालय या महाविद्यालय पर पड़ता है वह विद्यालय विकास शुल्क के पैसे से प्रत्येक छात्र/छात्राओं पर ₹30 लेकर विद्यालय काम करेंगे। किसी भी छात्रों से अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा लेकिन इसका यहां घोर उल्लंघन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *