
रिपोर्ट संतोष राउत, पूर्वी चम्पारण: पताही ब्लॉक परिसर में अंडर 18 संगम क्रिकेट का उद्धघाटन चिरैया विधायक लालू प्रसाद गुप्ता, बीडीओ मनोज कुमार एवं पताही पूर्वी के मुखिया कृष्ण मोहन कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मैच का उद्धघाटन किया।
मधुबन ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 16 ओवर में 9 विकेट पर 158 रन बनाई ,जवाब में खेलने उतरी शिकारगंज के टीम ने ऑल आउट होकर 112 बना सकी ,मधुबन ने उद्धघाटन मैच 46 रन जीत हासिल कर ली मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मधुबन के खिलाड़ी आलोक कुमार को आजाद हिंद पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अवधेश द्विवेदी के द्वारा दिया गया।
दूसरा लीग मैच पताही और चोरमा के बीच खेला जाएगा । मौके पर पताही पञ्चमी के मुखिया सुनील कुमार, पताही पूर्वी के पैक्स अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह,पवन कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह,अतुल कुमार शर्मा , धीरेन्द्र सिंह,भरत पासवान, मनोज कुमार सिंह, एवं आयोजनकर्ता छोटू रंजन एंपायर अनुराग ,चंदन कॉमेंटेटर रोहित विवेक द्विवेदी सहित सैकड़ों लोग मैजूद थे।