
पूर्वी चम्पारण: घोड़ासहन मंगलवार की रात्री दो पड़ोसीयो के बीच आपसी विवाद में एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी।
घटना झौरखर थाना क्षेत्र के जमुनिया गाँव का है मृत युवक का नाम रितेश कुमार है जो गाँव के जियालाल राम का 25 वर्षीय पुत्र है। मृतक के पिता ने बताया कि मंगलवार की शाम बगल के ही कुछ लोग ने मिलकर मारपीट की जिसमे युवक को गंभीर चोट लग लगी घटना की देर रात्री में स्थिति खराब होने लगी और अंततः पिटाई के कारण दम तोड़ दिया।
इधर के घटना बाद मृतक के घर मे कोहराम मच गया मृतक घर का एकलौता कमाऊ युवक था जिसकी शादी कुछ साल पहले ही हुआ था, घटना के बाद घर वालो का रो रो कर बुरा हाल है बरहाल झौरखर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु भेज कार्यवाई में जुट आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।