रिपोर्ट:-प्रिंस श्रीवास्तव, सुगौली: विधानसभा के अंतर्गत दक्षिणी मानसिंहा पंचायत के मुसावा भेडयारी में मुख्यमंत्री राहत कोष से बाढ़ राहत भवन का निर्माण किया जा रहा है जिसका शिलान्यास स्थानीय विधायक रामचंद्र साहनी ने किया था। समाजसेवी सुजीत रमन ने बताया कि इस भवन निर्माण में इस्तेमाल किए जाने वाले बालू और ईंट निम्न स्तर के है।
बाढ़ से ग्रसित परिवारों के सुरक्षा हेतु भवन का निर्माण किया जा रहा है लेकिन यह खतरे से खाली नहीं है ऐसे निम्न स्तर के इस्तेमाल से भवन मजबूत नहीं होगी, कभी भी गिर सकती है इस तरह का निर्माण करना यहां के आम जनता के साथ धोखा है, ऐ विकास नहीं विनाश हैं।
मौके पर उपस्थित लोगों ने स्थानीय विधायक और संवेदक के खिलाफ आक्रोश जाहिर करते हुए नारेबाजी की। समाजिक कार्यकर्ता सुजीत रमन ने निर्माण कार्य में गड़बड़ी की जानकारी जिलाधिकारी रमन कुमार को फ़ोन पर दी, रमन कुमार ने कहा कि जल्द ही इसकी जांच कराई जाएगी। मौके पर उपस्थित रहे बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष अमरुल आलम, अंगद चौधरी, राजकुमार सहनी,मिठु कुमार एवं ग्रामीण लोग।