जिले के करोना संक्रमण प्रभावित क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी की प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी

जिले के करोना संक्रमण प्रभावित क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी की प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी

Bihar East Champaran

पूर्वी चंपारण: जिलाधिकारी ने बंजारिया स्थित जटवा ग्राम भ्रमण क्रम में COVID:19 संक्रमण संज्ञान में आने के पश्चात मानक संचालन प्रक्रिया स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप की गई तैयारियों का जायजा लिया।उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि प्रोटोकॉल के अनुसार संक्रमण प्रभावित क्षेत्र में Containment zone/Buffer Zone के निर्माण की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए आवश्यकतानुसार पुलिस पदाधिकारियों/दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

तय प्रक्रिया के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा आवश्यक कारवाई की जा रही है।जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि प्रभावित क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा आम नागरिकों की सहायता हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।आम नागरिकों से जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशो का अनुपालन अपेक्षित है।

वर्तमान परिपेक्ष्य में बेबजह घर से बाहर नहीं निकलना/Social distancing का पालन करना/साफ सफाई को तरजीह देना,मास्क पहनना नवीन वायरस जनित संक्रमण से बचाव हेतु एकमात्र कारगर उपाय है।

जिलाधिकारी ने बताया कि संक्रमण प्रभावित क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी हेतु प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।उक्त कार्यक्रम पश्चात जिलाधिकारी एवम् पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में बलुआ टाल के समीप व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान का क्रियान्वयन किया गया।

उक्त अवसर पर नवीन वायरस जनित संक्रमण के खतरे को देखते हुए आम नागरिकों को क्रियान्वित लॉक डाउन के महत्व/लाभ के संबंध में जानकारी दी गई एव उनसे बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है।उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने बलुआ सब्जी बाज़ार में लॉक डाउन के नियमो का पालन हो, इस हेतु आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है।भ्रमण क्रम में पुलिस अधीक्षक/अनुमंडल पदाधिकारी,सदर/पंचायती राज पदाधिकारी/जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आदि भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *