जनप्रतिनिधि करते रहें मजबूत नलजल पानी टंकी का दावा, कल रात आसमान से टँकी को पटक दिया हवा।

जनप्रतिनिधि करते रहें मजबूत नलजल पानी टंकी का दावा, कल रात आसमान से टँकी को पटक दिया हवा।

Bihar East Champaran Ghorasahan Patna Politics

टंकी हुआ हुआ ध्वस्त पानी के लिए त्राहिमाम हुआ ग्रामीण।

दुर्घटना से बाल बाल बचे स्थानीय मोहलावासी।

घोड़ासहन/ पूर्वी चम्पारण:
सरकार के लाख प्रयास के बाद भी बिहार में नल जल योजना की स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. सात निश्चय योजना में शामिल नलजल योजना में लगातर कई जगहों से अनियमितता की शिकायतें मिल रही है लेकिन विभागीय अधिकारियों के घालमेल से कोई बड़ी करवाई देखने को नहीं मिल रही है।
ताजा मामला घोड़ासहन प्रखंड के संमनपुर पंचायत का है जहां वार्ड नंबर एक मे लगी नलजल का टंकी शुक्रवार की रात्री आयी हल्की आंधी और पानी के कारण टंकी ध्वस्त होकर गिर गई स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार टंकी के निर्माण कार्य में काफी अनिमियता बरती गयी गयी है।

वही टंकी ध्वस्त होने के बाद पानी बंद होने से गर्मी के समय में वार्डों में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है, हालांकि इस संबंध में घोड़ासहन प्रखंड विकास पदाधिकारी बिंदु कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, मरम्मत का निर्देश दिया गया है ।लापरवाह अधिकारियों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *