जलजमाव को लेकर जिला के  माप तौल विभाग की कार्य हो रहा है बाधित।

जलजमाव को लेकर जिला के माप तौल विभाग की कार्य हो रहा है बाधित।

Bihar West Champaran

ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया: नगर के बाजार समिति प्रांगण में 2012 से संचालित हो रहा है जिले का माप तोल विभाग उक्त कार्यालय के संचालन में कार्यालय कार्य में जलजमाव के कारण होती है बाधा यही नहीं उक्त माप एवं तौल विभाग में जिले से आने वाले व्यापारी गणों को भी इस विभाग तक अपने अपने अभिलेखों का नवीकरण कराने के लिए या नए लाइसेंस बनवाने के लिए कार्यालय तक आने जाने में होती है कठिनाई माप तौल विभाग कार्यालय के मुख्य द्वार तक 3 से 4 फीट लगा है।

पानी कार्यालय के पदाधिकारियों ने बताया की यहां जलजमाव पूरे बरसात तक रहता है जिससे यहां कार्यालय तक आने जाने में 3 से 4 फीट पानी मैं बराबर आना जाना होता चाहे वह कार्यालय के पदाधिकारी या कर्मचारी तथा व्यापारि क्यों ना हो जलजमाव पार कर दी कार्यालय तक पहुंचना संभव है जबकि गुप्त बाजार समिति का भवन अनुमंडल पदाधिकारी बेतिया द्वारा रखरखाव एवं व्यवस्था कराने की पूरी जिम्मेवारी बनती है परंतु आज भी इस कार्यालय का जलजमाव बद से बदतर स्थिति में है।

जो विगत कई वर्षों से है ओके जलजमाव होने के कारण वरुणा सहित अन्य संक्रमण रोगों के चपेट में कभी भी जिले के माप एवं तौल विभाग के कर्मचारी एवं व्यापारी गण तथा पदाधिकारी आ सकते हैं इससे इनकार नहीं किया जा सकता इन सभी तथ्यों को लेकर माप तौल विभाग के कर्मचारियों पदाधिकारी तथा यहां आने जाने वाले व्यापारी गण काफी दहशत में जी रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *