महादलित टोला में लगी भीषण आग से डेढ़ दर्जन घर जल कर स्वाहा, लाखो रूपये की छाति।

महादलित टोला में लगी भीषण आग से डेढ़ दर्जन घर जल कर स्वाहा, लाखो रूपये की छाति।

Uncategorized

रिपोर्ट= स्यामल प्रतीक, पूर्वी चामपरण: आदापुर प्रखण्ड के कटगेनवा गांव महादलित टोला  में मंगलवार की रात्री भीषण आग में डेढ़ दर्जन घर जल कर स्वहा, पीड़ित व्यक्तिओ में

वीरेंद्र राम, श्री भगवान माझी, अजय माजी, श्रीलाल माझी, महेंद्र माझी, उपेंद्र माझी, जितेंद्र माझी, इमरित राम, हरि किशोर राम, जिउत माझी, जयकरण माझी, बलिराम माझी, परमा राम, नागेंद्र माझी का घर जल गई, घर में रखी धान गेहू  कपड़ा लता लाखो रुपया का सामान जल कर राख गया।

आग कैसे लगी इसका ठोस खुलासा नही हुआ है, बरहाल इस भीषण आग की बर्बादी में गरीब सड़क पर आ गए मदद के लिए सरकार से कायवाद एव गोहार लगाई जा रही है। कि अतिशीघ्र इस बेसहारा पीड़ित परिवारो को मदद मिल सके अब यह देखना दिलचस्प होगा की सरकार एव जनप्रतिनिधिओ के द्वारा मदद मिल पता है या नही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *