
रिपोर्ट= वकीलुर रहमान खान, बेतिया: स्थानीय मंडल कारा में उम्र कैद की सजा काट रहे एक बंदी सोमवार के दिन लगभग 4:00 बजे बेतिया न्यायालय से उपस्थिति के दौरान सुरक्षाकर्मियों द्वारा सभी बंदियो को पुलिस भान में मंडल कारा लाने के लिए बैठाया जा रहा था की उसी क्रम मौके का लाभ उठाकर कैदी फरार हो गया।
बंदी की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा गाछी निवासी राम बड़ाई सिंह का पुत्र परजित कुमार सिंह के रूप में हुई है, इस संदर्भ में कारा अधीक्षक रामाधार सिंह ने बताया कि उक्त फरार बंदी इसके पूर्व भी एक बार न्यायालय से भाग चुका है।

परंतु पुलिस की दबिश के कारण वह न्यायालय में आत्मसमर्पण किया उसके बाद उसे बेतिया मंडल कारा में बंद किया गया था जिसे आज सोमवार के दिन न्यायालय उपस्थिति के लिए मंडल कारा बेतिया से पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय भेजा गया था उसी क्रम में फरार हो गया।