युद्धस्तर पर कराएं क्षतिग्रस्त तटबंध, सड़क, पुल-पुलिया आदि का कार्य : जिलाधिकारी।

युद्धस्तर पर कराएं क्षतिग्रस्त तटबंध, सड़क, पुल-पुलिया आदि का कार्य : जिलाधिकारी।

Bihar West Champaran
युद्धस्तर पर कराएं क्षतिग्रस्त तटबंध, सड़क, पुल-पुलिया आदि का कार्य : जिलाधिकारी।

कराये जा रहे कार्य में गुणवत्ता का रखा जाय पूरा ख्याल।

अनियमितता, लापरवाही, कोताही बरतने पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई।

कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास कार्य, बगहा-01 एवं नरकटियागंज को शोकॉज करने एवं कार्य पूर्ण कराने तक वेतन स्थगित रखने का निदेश।

जलस्तर वृद्धि-कमी, भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों, पुल-पुलियों, तटबंधों की करायी जा रही मरम्मति कार्य की हुई गहन समीक्षा।

अधिकारियों, कार्यपालक अभियंताओं को अलर्ट रहकर त्वरित गति से सुरक्षात्मक कार्य कराने का निदेश।

बेतिया न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान, जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि भारी बारिश, जलस्तर में वृद्धि-कमी के कारण क्षतिग्रस्त तटबंध, सड़क, पुल-पुलिया की मरम्मति कार्य युद्धस्तर पर करायी जाय ताकि आमजन को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। साथ ही जिन स्थलों पर कटाव की संभावना है, वहाँ निगाह बनाये रखे तथा आवश्यकतानुसार तीव्र गति से प्रोटेक्शन कार्य सुनिश्चित कराया जाय।

जिलाधिकारी द्वारा जलस्तर वृद्धि-कमी, भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों, पुल-पुलियों, तटबंधों की करायी जा रही मरम्मति कार्य की गहन समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी बरसात के।मौसम में समय संभावित बाढ़ से निपटने के लिए सभी तैयारियां ससमय कर ली जाय ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निबटा जा सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य है, बिना किसी लापरवाही एवं कोताही के त्वरित गति से इसका क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाय। कटाव निरोधी कार्य एवं फ्लड फाइटिंग वर्क, क्षतिग्रस्त सड़क, पुल-पुलिया मरम्मति कार्य में गुणवता के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा। हर हाल में मानक के अनुरूप कार्य होना चाहिए। कहीं से भी गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि जहां बाढ़ एवं कटाव की संभावना है वहां फ्लड प्रोटक्शन मेटेरियल का पर्याप्त स्टाॅक विकेन्द्रीयकृत तरीके से रखें ताकि आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने निदेश दिया कि प्रोटक्शन कार्य में प्रयुक्त होने वाले वाहन में अच्छी क्वालिटी की लाइट, जेनरेटर, लेबर, फ्लड फाइटिंग मेटेरियल, माईक आदि की समुचित व्यवस्था कर ली जाय ताकि रात्रि के समय में त्वरित कार्रवाई कर बचाव कार्य किया जा सके। साथ ही गोताखोर, महाजाल, पॉलीथिन सीट्स, हैलोजन लाइट युक्त वाहन, मोटरबोट, आश्रय स्थल, राहत सामग्री आदि की व्यवस्था अपडेट रखी जाय।

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सभी कटाव निरोधी कार्य एवं फ्लड फाइटिंग वर्क सहित अन्य कार्यों में कोविड-19 प्रोटोकाॅल का अनिवार्य रूप से अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाय ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके। सभी कार्यस्थलों पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग बेहद ही जरूरी है।

समीक्षा के क्रम में अनुमंडलवार, कार्य प्रमंडलवार कराये जा रहे कटाव निरोधी कार्यों सहित फ्लड फाइटिंग वर्क की गहन समीक्षा की गयी। जिसमें सामुदायिक रसोई के संचालन, शरण स्थल, वर्षा मापक यंत्र, पशु चारा, राहत सामग्री, आवश्यक दवाईयां आदि की समीक्षा शामिल है। साथ ही क्षतिग्रस्त सड़क, पुल-पुलिया की करायी जा रही मरम्मति कार्य की भी विस्तृत समीक्षा की गई।

अनुमंडल पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि जिन स्थलों पर कटाव निरोधी कार्य किया जा रहा है तथा जहां कटाव हो रहा है वहां का वे स्वयं निरीक्षण संबंधित अधिकारियों एवं कार्यपालक अभियंताओं के साथ कर रहे हैं। कराये जा रहे कटाव निरोधी कार्य संतोषजनक है। तथा जिन स्थलों पर कटाव निरोधी कार्य किया जाना है, की लिस्टिंग कर ली गयी है, शीघ्र ही कार्रवाई की जायेगी।

समीक्षा के क्रम में एसडीएम, बगहा द्वारा बताया गया कि शेरहवा में 500 मीटर तक फ्लड फाइटिंग वर्क कराया गया है। निरीक्षण के क्रम में स्थानीय लोगों द्वारा कराए जा रहे कार्य को को लेकर संतोष व्यक्त किया गया है। स्थानीय।लोगों ने बताया कि मसान नदी की धारा बदलने के कारण कुछ दूरी में और फ्लड प्रोटेक्शन कार्य कराया जाय। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता को अविलंब उक्त स्थल पर ठोकर या फिर अन्य फ्लड प्रोटेक्शन कार्य कराया जाय।

एसडीएम ने बताया कि मनचांगवा, कंफुसरी, गुदगुदी आदि जगहों पर फ्लड प्रोटेक्शन कार्य जारी है। कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि इमरती कटहरवा में संवेदकों को भेजा गया है। यहाँ कटाव की संभावना है। कटाव के कारण बांध एवं गांव पर खतरा हो सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि तुरंत फ्लड प्रोटेक्शन कार्य सुनिश्चित करायी जाय।

जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि फ्लड प्रोटेक्शन तथा सड़क निर्माण से जुड़े सभी कार्यपालक अभियंता कितने सड़क, पुल-पुलिया, तटबंध आदि क्षतिग्रस्त हुए हैं, रिपेयर वर्क कहाँ तक पहुंचा, कब तक कार्य पूर्ण हो जाएगा, से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध कराएंगे।

कार्य में लापरवाही, कोताही बरतने को लेकर ग्रामीण कार्य विभाग, बगहा-01 एवं नरकटियागंज को शोकॉज करने तथा कार्य पूर्ण होने तक वेतन स्थगित रखने का निदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है।

इस अवसर पर प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा कोषांग, श्री अनिल राय, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री वैधनाथ प्रसाद आदि उपस्थित रहे तथा सभी एसडीएम, बीडीओ, अंचलाधिकारी, कार्यपालक अभियंता वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *